मेवाड़ संघ मुंबई और मेवाड़ नवयुवक मंडल कार्यकारणी
द्वारा विशाल गुरुदर्शन यात्रा

इस गुरुदर्शन में तक़रीबन 1500 से 2000 सदस्य यात्रा में पधारेंगे, यह मवाद संघ मुंबई के इतिहास में पहली बार इतना बड़ा भव्य गुरुदर्शन यात्रा हो रही है,
मेवाड़ संघ मुंबई और मेवाड़ नवयुवक मंडल कार्यकारणी के सभी पधाधिकारी तयारी में जोर शोर से लगे है
मुंबई। श्रमण संघीय महामंत्री सौभाग्य मुनि 'कुमुद' को श्रमण संघ गौरव से अलंकृत किये जाने पर मुंबई प्रवासी मेवाड़ वासियों में भारी उत्साह है । गुरुदेव के दर्शन एवं अनुमोदन करने के लिए मेवाड़ संघ द्वारा इस संदर्भ में यात्रा २५ अगस्त को पूना जाएगी, जिसमें लगभग ३० बसों में मुंबई से श्रावक-श्राविकाएं जाएंगे । मेवाड़ संघ अध्यक्ष प्रकाश सांखला, महामंत्री किशन परमार, युवा अध्यक्ष अनिल पालरेचा, महामंत्री सुनिल मेहता सहित पूरी टीम तैयारियों में लगी है । यह जानकारी ज्ञानप्रकाश समिति के संयोजक पुखराज सोनी बिनोल ने दी ।
No comments:
Post a Comment